Varanasi News– काशी नगरी में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रुपयों की लागत से 5 वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा। पयर्टक यहां पर योग व अन्य परंपरागत थेरेपी के जरिए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का लाभ ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इस जनपद में मौजूद है ‘रहस्यमय शिवालय’, वैज्ञानिक भी नहीं लगा सके इस अद्भुत रहस्य का पता
वेलनेस सेंटर का होगा निर्माण
बताते चलें, कि यूपी के वाराणसी शहर को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है। काशी का इतिहास, यहां की विरासत व यहां के घाट पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। यही वजह है, कि दुनिया भर के लोग यहां पर आते हैं और सुबह-शाम बनारस के घाटों पर पहुंचकर योग करते हैं। अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। इनकी जरुरतों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार की तरफ से काशी में पर्यटक घाट के साथ वेलनेस सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे यहां पर आने वाले लोगों योग व ध्यान कर सकेंगे। बताते चलें, कि इसको केरल में बनाए गए योगा सेंटर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
25 करोड़ रुपए आएगी लागत
पर्यटन उप निदेशक आर के रावत से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वेलनेस सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा। यहां पर अलग-अलग सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया, कि पहले चरण में 5 वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। इसके बाद ये सारनाथ बाबतपुर और रोहनिया में तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया, कि यहां पर मेडिटेशन व योग के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कई दूसरी थेरेपी की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेमप्लेट लागने के आदेश पर अंतरिम रोक, अब फैसला सरकार के जवाब पर निर्भर!
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
आर के रावत ने बताया, कि इन दिनों काशी में साउथ ईस्ट एशिया से विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। वो यहां पर ध्यान केंद्र करने के लिए रुकते हैं। उनकी सुविधाओं को देखते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सों में वेलनेस सेंटर को बनाया जाएगा। वेलनेस सेंटर बनने के बाद से टूरिज्म के क्षेत्र में पहले से कहीं ज्यादा बढ़ावा देखने को मिलेगा।