Barabanki News- भाजपा के पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत को बड़ी राहत मिली है। बता दें, कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का बताया जा रहा था। वीडियो को विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में कहा गया है, कि वीडियो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से तैयार किया गया लगता है, स्पष्ट नही है कि वीडियो असली है। इसमें AI तकनीक के प्रयोग से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें- जानिए राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ आखिर क्यों दर्ज हुई FIR, क्या है पूरा मामला
बताते चलें, कि लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के बाराबंकी जिले के भाजपा सांसद व भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत का विदेशी महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। लोकसभा चुनाव में उनके नाम की घोषणा होने के दूसरे दिन ही वायरल हुए इस वीडियो ने विपक्षियों को हमला करने का अवसर दिया था। नतीजा यह रहा, कि भाजपा को बाराबंकी लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं, उपेंद्र सिंह रावत ने इस वीडियो को फर्जी बताया था। उन्होंने इसे एआई तकनीक से बना हुआ बताते हुए विरोधियों की साजिश बताया था।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं, खबरों के मुताबिक सिर में आई मामूली चोट
इस संबंध में उपेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने बीते 3 मार्च को नगर पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने वीडियो क्लिप को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। इस बीच रविवार को विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है, कि वीडियो में एआई तकनीक के प्रयोग से इनकार नहीं किया जा सकता। मूल क्लिप न होने से स्पष्ट नहीं है, कि वीडियो असली है। एस पी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, कि वायरल वीडियो की मूल क्लिप या वीडियो का पता नहीं चला है। आगे की जांच की जा रही है।