उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की 3 गाड़ियां अचानक आपस में टकरा गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला मझोला के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एस्कॉर्ट ने गड्ढा आने पर अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही 3 गाड़ियां टकरा गईं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार जितिन प्रसाद के सिर में मामूली चोट आई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे। वह यहां गांव के लोगों से मिलने जा रहे थे। काफिले में उनके साथ जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, MLC सुधीर गुप्ता और विधायक प्रवक्तानंद की गाड़ियां भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में जितिन प्रसाद की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद वे दूसरी गाड़ी से बहरवा के लिए रवाना हो गए।
अपडेट जारी……..
यह भी पढ़ें:- सावन माह के प्रथम सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम