Sitapur News- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीतापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सफेद चन्दन का पौधा रोपित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री ने हम सभी को मां के नाम से पौधरोपण का एक अच्छा अवसर दिया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ का अकबरनगर हुआ ‘सौमित्र वन’, लगाए गए 32 प्रजाति के पौधे, CM योगी ने किया पौधरोपण
वृक्षारोपण कार्यक्रम में आनंदीबेन पटेल ने कहा, कि एक पेड़ मां के नाम के अभियान से देश भर में करोड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं। वृक्षारोपण को एक उत्सव के रूप मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कहा, कि पेड़ लगाए जाने के साथ-साथ उन्हें जीवित रखना और उनकी उचित देखभाल हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हमारी पीढ़ी को यह सीखना पड़ेगा, कि आने वाले समय में किस तरह उन्हें कार्य करना है व कैसे संस्कार देना है। जहां-जहां पर पौधरोपण हो, वहां पर मां के नाम से गार्डेन बनना चाहिए ताकि उस महान मां की उपलब्धियों के विषय में शिक्षा दी जा सके। आजादी के 100वें वर्ष को मनाने की जिम्मेदारी आज के छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर है। अभी से बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति शिक्षित करें। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं पर केशव ने किया पलटवार, कहा- ‘कांवड़ से भोलेनाथ को जल चढ़ाओ, खत्म होगी विकृति ‘
बता दें, कि इस अवसर पर होमगार्ड्स नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कृष्णपाल मलिक ने भी पौधरोपण किया। राज्यपाल ने सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज सीतापुर की गजाला रईस, शाब्दी अग्रवाल, वरुनिका जायसवाल एवं सुमित्रा गर्ल्स इण्टर कालेज की सुभिक्षा मिश्रा, श्रुति मिश्रा को फलदार पौध वितरित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में 50 प्री-स्कूल किट का वितरण किया गया।