लखनऊ से जुड़े 6 जिलों की चमकी किस्मत, योगी सरकार ने SCR की अधिसूचना जारी की योगी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के 4 महीने बाद, उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region) बनाने की अधिसूचना शुक्रवार शाम को जारी हो गई है। SCR प्रोजेक्ट में 6 जिलों को शामिल किया गया है।