न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। जिस पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में एक्स के मालिक एलन मस्क ने उन्हें बधाई दी है। मस्क ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पीएम को टैग कर बधाई दी है। मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्स पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता होने पर बधाई। मस्क के द्वारा यह पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Congratulations PM @NarendraModi on being the most followed world leader!
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2009 में एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) ज्वाइन किया था। 2009 से 2024 तक के सफर में प्रधानमंत्री मोदी ने 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हासिल किए हैं। जो वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक हैं। पीएम मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का नाम आता है। उनके पास एक्स अकाउंट पर 38.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। तीसरे नंबर पर पोप फ्रांसिस हैं, जिनके 18.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। चौथे नंबर पर दुबई के शाह शेख मोहम्मद हैं, जिसके 11.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
एक्स के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब पर लगभग 25 मिलियन सब्सक्राइब, इंस्टाग्राम अकाउंट पर 91 मिलियन फॉलोअर और फेसबुक पर 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं। भारतीयों में पीएम मोदी के बाद क्रिकेटर विरोट कोहली के एक्स पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं। कोहली को एक्स पर 64.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा होगी अभेद, रूस से मंगवाए गए राइफल, ट्रंप पर हुए हमले से सबक
कई वैश्विक आइकन्स को पीएम मोदी ने पछाड़ा
पीएम मोदी के लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक्स फॉलोअर्स के मामले में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट (95.3 मिलियन), सिंगर और अंतरराष्ट्रीय परफॉर्मर लेडी गागा (83.1 मिलियन) और स्टार मीडिया पर्सनैलिटी किम कार्दशियन (75.2 मिलियन) जैसी प्रसिद्ध हस्तियों को भी पछाड़ा दिया है।