Agra News- अमेरिका में आगरा के कारोबारी गेविन डासौर की गोरी मारकर हत्या कर दी गई। बताते चलें, कि 29 साल का गेविन डासौर अपनी बहन दीप्सी के साथ अमेरिका के इंडियाना शहर में रहता था। गेविन की मां भी पिछले कई दिनों से अमेरिका में रह रही थीं। हाल ही में गेविन ने मैक्सिको की रहने वाली सिंथिया विवियाना से बीते 29 जून को शादी की थी। मृतक के पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी से घटनाक्रम की जांच कराने की मांग की है।
सेल्फ डिफेंस की बात बोलकर अमेरिकी पुलिस ने हत्यारे को छोड़ा
बताते चलें, कि बीती 16 जुलाई की रात करीब साढ़े 8 बजे अमेरिका के इंडियाना शहर में आगरा के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाले का नाम शेवरले है। पुलिस ने हत्यारे से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है। अमेरिकी पुलिस का कहना है कि उसने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई है। पुलिस के इस रवैया को लेकर पीड़ित के पिता का कहना है, कि अमेरिका में भारतीय सुरक्षित नही हैं। उन्होंने इस पूरे हत्याकांड की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है।
पत्नी सिंधिया जामोर के साथ घूमने निकला था युवक
जानकारी के मुताबिक, आगरा सदर क्षेत्र स्थित हिमाचल कालोनी में रहने वाले पवन डासौर का 29 साल का बेटा गेविन डासौर है। मंगलवार 16 जुलाई रात 8.30 बजे गेविन अपनी पत्नी सिंधिया जामोर के साथ अमेरिका के थॉम्सन रोड से गुजर रहा था। इस बीच सडक़ पर एक पिकअप ड्राइवर से उसका विवाद हो गया। जब गेविन उसकी गाड़ी के पास पहुंचा, तो ड्राइवर ने गोली चला दी, गोली लगने से गेविन की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख का हुआ ऐलान, नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कौन संभालेगा जिम्मेदारी?
साल 2016 में गया था अमेरिका
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा से ग्रेजुएशन करने के बाद गेविन डासौर ने अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिर पहले से ही रह रही अपनी बहन दीप्सी के साथ वहीं शिफ्ट हो गया। पुलिस का कहना है, कि साल 2016 में गेविन अमेरिका गया था। इसके बाद वहीं सैटल हो गया। उसने वहां ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरु किया था। बेटे की मौत के बाद गेविन पवन दासौर का कहना है, कि अमेरिका में देश के लोग सुरक्षित नहीं है। खुलेआम कोई भी सड़क पर किसी को गोली मार देता है। पुलिस इसे सेल्फ डिफेंस बताकर छोड़ देती है। उन्होंने कहा है, कि वह विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से इस मामले की जांच करवाने की मांग करेंगे और दोषी को कड़ी सजा दिलवाने की अपील करेंगे।