Agra News- महीनों से फरार चल रहे पूर्व मंत्री उदयभान सिंह का पोते दिव्यांश चौधरी ने 3 महीने बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। वहीं, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताते चलें, कि 25 हजार के इनामी दिव्यांश पर शूज कारोबारी और उसकी बेटी को कार से कुचलने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की छात्रा का 4 युवकों ने अपहरण कर 12 दिनों तक किया गैंगरेप, एसएसपी मेरठ बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सिलेंड़र
पूर्व मंत्री उदयभान सिंह के पोते दिव्यांश चौधरी पर शूज कारोबारी और उसकी बेटी को कार से कुचलने का आरोप है। शाहगंज पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी 3 महीने से पुलिस से फरार चल रहा था और शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सलेंडर कर दिया। इस बारे में एसीपी मयंक तिवारी ने बताया का कहना है, कि फरार दिव्यांश चौधरी की कुर्की की कार्रवाई की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले दिव्यांश चौधरी ने सरेंडर कर दिया।
पीड़ितों ने पहले ही लगाया था पुलिस पर लापरवारी का आरोप
पुलिस के मुताबिक 15 अप्रैल 2024 को पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पोते दिव्यांश चौधरी ने शूज कारोबारी और उसकी बेटी को कार से कुचलने का प्रयास किया था। इस मामले में शाहगंज थाना पुलिस ने शूज कारोबारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा लिखा था। वहीं, घटना के बाद से ही दिव्यांश चौधरी फरार था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया था। जिससे आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की, जो खारिज हो गई।
यह भी पढ़ें- राजा भैया की पत्नी भानवी सिहं ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट, लिखा मैं जल्द मैदान में उतरुंगी
डीसीपी सूरज राय का कहना है, कि विवेचना शाहगंज थाना के इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद तोमर कर रहे हैं। पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री के घर नोटिस चस्पा करके मुनादी भी कराई है। पुलिस के दिए समय के बाद भी फरार दिव्यांश चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया, जिसकी वजह पुलिस ने आरोपी दिव्यांशु चौधरी ने कुर्की की कार्रवाई आगे बढ़ाई थी।