नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने पर दुनिया भर में अफरा-तफरी मची है। एयरलाइंस, शेयर मार्केट, और IT ऑफिसों में काम प्रभावित है। जिससे अरबों रुपये के व्यापार पर सीधा प्रभाव पड़ा है। एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को हाथ से लिखा हुए बोर्डिंग पास दे रही हैं। सर्वर ठप होने से सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के मीम वायरल हो रहे हैं। जिसके से एक फोटो एक्स के मालिक एलन मस्क ने रिपोस्ट की है। जो सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल, डॉगडिज़ाइनर नाम के एक एक्स यूजर ने माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने पर चुटकी लेते हुए लिखा ‘बाकी सब कुछ बंद है, यह ऐप (x) अभी भी काम करता है।’ पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की गई है। जिसमें माइक्रोसोफ्ट यूजर्स के बीच अफरा-तफरी दिखाई गई है, जबकि एक्स यूजर आराम से लेटे हुए दर्शाया गया है। इस पोस्ट को एलन मस्क ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिपोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक 2.40 लाख से अधिक लोगों ने मस्क की पोस्ट को लाइक व 25 हजार से अधिक लोगों ने इस रिपोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर धराशायी, दुनिया भर में अफरा-तफरी, ऑफिसों का कम ठप
सर्वर ठप होने से दुनिया भर में अफरा-तफरी
बता दें कि आज शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे से माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते दुनिया भर के कई देशों में काम प्रभावित हो रहा है। 1 हजार से अधिक फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सरकार को तो आपातकालीन बैठक तक बुलानी पड़ गई है। ब्रिटिश समाचार चैनल स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण बंद हो चुका है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एयरपोर्ट से विमानों के टेकऑफ को बंद कर दिया गया है। कुछ ऐसी ही स्थिति अमेरिका, भारत में भी देखने को मिल रही है।