Varanasi News- 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वहां पर सावन की तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा में सावन मेले को लेकर तैयारियां पूरी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश
बताते चलें, कि आने वाले सोमवार से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में लखनऊ, वाराणसी समेत प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में तैयारियां की जा रही हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं। वहीं, श्रावण माह की कांवड़ यात्रा में आने वाले कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।
चिन्हित स्थानों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों व वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाए जा रहे सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैम्प के लिए चिन्हित किए गए स्थानों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चनप्पा के साथ अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- राजा भैया की पत्नी भानवी सिहं ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट, लिखा मैं जल्द मैदान में उतरुंगी
पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया, कि थाना मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनियां, मण्डुवाडीह, सिगरा, दशाश्वमेध आदि थाना क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया है। इन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले इलाकों में कांवड मार्गों से गुजरने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा गया है। इसके साथ ही अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।