प्रयागराज- प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के आरोप में 22 वर्षीय युवक अनिरुद्ध पांडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी अनिरुद्ध पांडे सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। झूंसी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में LLB द्वितीय वर्ष का छात्र है।
उसने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 5 दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा। इस पोस्ट के साथ उसने UP पुलिस, DM और यूपी STF को भी टैग किया था।
पुलिस की कार्रवाई-
पोस्ट वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई। जिसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। एक पोस्ट के जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सराय इनायत थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा कि उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सरायइनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई है।
बता दें कि आरोपी अनिरुद्ध पांडे की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और SOG की संयुक्त टीमें लगाई गईं। इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली। गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया। पूछताछ के दौरान अनिरुद्ध ने बताया कि उसने फेमस होने के लिए यह धमकी भरी पोस्ट की थी। सीएम को धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- कासगंज हादसा : 123 लोगों की मौत के बाद भोले बाबा ने छोड़ा कासगंज आश्रम, अब ग्वालियर में लेंगे शरण