Lucknow News- विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह के सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट ने हलचल मचा दी है। बता दें, कि भानवी सिंह ने अपने पर चल रहे मुकदमें को लेकर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, कि महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरुंगी, उचित समय का इंतजार कीजिए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- 31 जुलाई तक सरकारी शिक्षकों को देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा, महानिदेशक कंचन वर्मा ने दिए निर्देश
भानवी कुमारी सिंह ने 18 जुलाई को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि कभी-कभी सोचती हूं जब रियासत, राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है। सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है, तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा?
उन्होंने आगे लिखा, कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरुर लडूंगी। महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरुंगी, उचित समय का इंतजार कीजिए।
यह भी पढ़ें- 10 साल का कैंसर पीड़ित सचिन बना मंडलायुक्त, कुर्सी पर बैठकर निपटाए सभी काम
राजा भैया के मुंह बोले भाई पर आरोप
भानवी कुमारी सिंह के इस पोस्ट के बाद से यूपी की सियासत गर्म हो गई है। बता दें, कि बीते कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह में बीते कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। भानवी कुमारी सिंह ने अपने पति राजा भैया के मुंह बोले भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरोप था, कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइया रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है।
वहीं, दिल्ली में भी फरवरी 2023 में अक्षय प्रताप सिंह पर फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के डायरेक्टर बनने और कंपनी के शेयर हासिल करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है।