इन दिनों यूपी भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच मनमुटाव की खबरें तो पहले ही कार्यकाल से आती रही हैं। लेकिन, 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से मनमुटाव और गहराता दिख रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद हुई योगी कैबिनेट की बैठकों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे। जिसके बाद सरकार में सब कुछ ठीक न होने की चर्चाएं तेज हुईं। ऐसी चर्चाओं को बल तब मिला जब भाजपा कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है।