लखनऊ- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र से वृक्षारोपण अभियान 2024 का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी अलग-अलग जनपदों में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस महाअभियान के तहत पूरे प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने अरण्य भवन स्थित पारिजात सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
डॉ. सक्सेना ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान में भागीदारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का अनुसरण किया जाएगा। जिसमें सभी से एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाने की अपील की गई है। डॉ. सक्सेना ने कहा, “प्रदेश में पर्यावरण और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने तथा बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 26 शासकीय विभागों तथा आम जनमानस के सहयोग से वन भूमि, सामुदायिक भूमि, राजकीय भूमि, कृषि एवं निजी भूमि पर 36.50 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है।”
वन विभाग की नर्सरियों से नि:शुल्क पौध उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इन नर्सरियों में नीम, सहजन, आँवला, इमली, अर्जुन, जामुन, बेल, देशी आम, महुआ, सागौन, शीशम, बांस, पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे उपलब्ध हैं। इस जन अभियान में लोक भारती, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, व्यापार मंडल, किसान उत्पादक संगठन समेत कई गैर सरकारी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। इस व्यापक जन आन्दोलन के माध्यम से वृक्षारोपण कर हरित आवरण में वृद्धि करने का संकल्प लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- डोडा में आतंकी हमले के बाद जम्मू पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 ओवर ग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार