Rae Bareli News- आज गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली के सीएचसी में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर से लेकर अस्पताल प्रशासन में तमाम तरह की खामियां देखने को मिली। नाराज डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बता दें, कि सीएचसी में 41 स्टाफ कर्मी हैं। जिनमें 11 स्टाफ अनुपस्थित मिला।
करीब एक दर्जन स्टाफ रहा अनुपस्थित
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को देखकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएचसी में खामियां मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का काफिला बछरावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। उनको देखकर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 स्टाफ अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
मरीजों और तीमारदारों से पूछा हाल-चाल
यही नहीं, औचक निरीक्षण के दौरान बृजेश पाठक को अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग भी दिखाई दी। जिसको लेकर ब्रजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक जे जैसल के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधीक्षक को साफ-सफाई दुरुस्त करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इलाज कराने आए मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की और उनका हाल चाल लिया। बता दें, कि यूपी डिप्टी सीएम समय-समय पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं। निरीक्षण के दौरान लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुके हैं।