जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के नेटवर्क के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 4 ओवरग्राउंड वर्कर्स को पकड़ा। बता दें कि डोडा में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अधिकारी समेत 4 सैन्यकर्मी बलिदान हो गए थे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में सुरक्षाबल के 2 जवान बलिदान
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, पुलिस ने जून और जुलाई में हुए हमलों के मद्देनजर आतंकवादी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि गंडोह थाने में 12 जून को भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून और गैर कानून गतिविधियां निवारण कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप 18 और 20 जून को ओवरग्राउंड वर्कर्स मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया। ये सभी भद्रवाह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
उन्होंने बताया कि 26 जून को गंदोह पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज की गई और शौकत अली को 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि वह अभी भी पुलिस हिरासत में है और जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियों की उम्मीद है।
एक जनवरी से अबतक 12 सैन्यकर्मी हुए बलिदान
जम्मू में 1 जनवरी से अब तक हुए आतंकी हमलों में सेना के एक कैप्टन सहित 12 सैन्यकर्मी बलिदान हो चुके हैं और 10 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 55 लोग घायल हुए हैं। इस दौरान 5 आतंकवादी भी मारे गए हैं। जम्मू में हाल ही में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ चुकी हैं।