Kashganj News- हाथरस सत्संग हादसे के बाद सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा अपने वकील ए पी सिंह के साथ अपनी जन्मस्थली कासगंज आए हुए हैं। उनके आने की सूचना के बाद भारी संख्या में उनके भक्त उनसे मिलने पहुंचे। वहीं, वकील ए पी सिंह ने बताया, कि भोले बाबा हादसे की जांच-पड़ताल में सभी तरह का सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें- आगरा में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया
जन्मस्थली पहुंचे सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा
बताते चलें, कि 2 जुलाई को हाथरस सत्संग हादसे में मची भगदड़ में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद से इस हादसे को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, 18 जुलाई, बुधवार को सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा अपने वकील ए पी सिंह के साथ अपनी जन्मस्थली कासगंज जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव बहादुर नगर पहुंचे। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी भी पहुंच गए।
मृतकों एवं घायलों के परिवारों को हर संभव मदद
इस दौरान उनके वकील एपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की। वार्ता के दौरान उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए सहानुभूति व्यक्त की। वकील एपी सिंह ने बताया, कि डॉक्टरों की सलाह पर साकार विश्व हरि स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने जन्मभूमि बहादुर नगर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, कि घटना में जो भी मृतक हैं, उनके परिवारों के साथ साकार विश्व हरि की संवेदना है और जितनी भी जिला कमेटियां हैं, उनसे भी निवेदन किया गया है, कि वह अपने-अपने जिले में मृतकों एवं घायलों के परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाएं। वकील ए पी सिंह ने कहा, कि मृतकों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें- फर्जी बाबाओं पर होगा बड़ा फैसला !, प्रयागराज महाकुंभ को लेकर संतों की आज अहम बैठक
जांच एजेन्सी पर पूरा भरोसा
एसआईटी जांच के सवाल पर उन्होंने कहा, कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बनाई गई एसआईटी जांच पर पूरा उन्हें भरोसा है। वहीं, उन्होंने साकार विश्व हरि भोले बाबा के अनुयायियों से उनसे मिलने गांव में न आने की अपील की है।