Bareilly Police News- हत्या के मामले में हिरासत से आरोपी राम गुज्जर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। बताते चलें, कि उस पर हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के बेटे अमन की हत्या का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने उसको संगीन अपराध की धाराओं में गिरफ्तार किया था। एसएसपी अनुराग आर्य मामले की जांच करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शाइन सिटी मामला- 60 हजार करोड़ रुपयों के घोटाला मामले में कंपनी प्रेसिडेंट गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम
हेड कांस्टेबल के बेटे अमन की हुई थी हत्या
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीते शानिवार को पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के बेटे अमन की मारपीट के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था। मामला पुलिस थाना किला इलाके का है। हत्या करने के बाद आरोपी ने अमन का शव टेम्पों से ले जाकर थाना इज्जतनगर इलाके के एक नाले में फेक दिया गया था। मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी ने एसओजी टीम और थाना किला पुलिस को लगाया था।
पुलिस का मुखबिर था फरार हत्यारा
इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में भमोरा के राम गुज्जर को गिरफ्तार किया था। कल देर रात थाना किला से हत्या का आरोपी राम गुज्जर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राम गुज्जर पुलिस का मुखबिर था। राम गुज्जर का अपराधी इतिहास है और वो बेखौफ घूमता था। हत्या के आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद में विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बरेली में सामूहिक विवाह आयोजन पर विवाद, तौकीर रजा के बयान पर हिंदू संगठनों में उबाल, कहा- ‘ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
जल्द होगी गिरफ्तारी
एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, हत्या के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। क्षेत्राधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।