लखनऊ- यूपी के बरेली जनपद में मौलाना तौकीर रजा द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन और कुछ जोड़ों का धर्म परिवर्तन कराने के ऐलान के बाद हिंदू संगठनों में उबाल है। लखनऊ में हिंदू महासभा ने तौकीर रजा के बयान का खुलकर विरोध किया है। संगठन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से रजा की संपत्तियों की जांच की मांग भी की है।
हिंदू महासभा का विरोध-
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि यदि मौलाना हिंदू युवक और युवतियों का धर्म परिवर्तन करेंगे तो हम भी मुस्लिम लड़के और लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराएंगे। हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने आगे कहा, कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ कट्टरपंथी लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, ताकि वह बहुसंख्यक समाज को भड़का सकें। इसी के संदर्भ में मौलाना तौकीर रजा का बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि हिंदू लड़के-लड़कियों को मुस्लिम धर्म में लाकर उनका धर्मांतरण करेंगे।
हिंदू महासभा का पलटवार-
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, कि मैं मौलाना साहब को बताना चाहता हूं कि ऐसे मुस्लिम समाज के कई लड़के और लड़कियां भी हिंदू धर्म को अपनाने के लिए तैयार हैं। हम भी सामूहिक तौर पर इसे करने के लिए तैयार हैं। अब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। उन्होंने मौलाना तौकीर रजा को उनकी निजी जिंदगी पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि मौलाना साहब पहले अपने घर को संभाल लें क्योंकि उनकी बहू ने उनके ऊपर खुद मुकदमा करा रखा है।
तौकीर रजा की सफाई-
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन की परमिशन नहीं मांगी है, बल्कि 5 जोड़ों के सामूहिक विवाह की परमिशन मांगी है। उन्होंने पहले यह कहा था कि 21 जून को वे सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें अन्य धर्म के 5 जोड़े इस्लाम को कबूल करेंगे और इस्लाम धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार सामूहिक निकाह में शामिल होंगे।
प्रशासन का रुख-
बरेली प्रशासन ने अभी तक इस आयोजन की इजाजत देने पर कोई विचार नहीं किया है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। जो कोई जबरदस्ती करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस पूरे मामले ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक तनाव को बढ़ा दिया है और सभी पक्षों से संयम और सहिष्णुता की अपील की जा रही है। प्रशासन ने सभी को आश्वासन दिया है कि वे किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल खराब करने की अनुमति नहीं देंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़ें:- बैकफुट पर आए मौलाना तौकीर रजा, बरेली पुलिस की सख्ती से बदले सुर, जानें क्या है पूरा मामला