Lucknow News- सस्ती दरों पर जमीन और ज्वैलरी दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वालों में से पुलिस ने आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसका साथी राशिद नसीम अभी फरार है। बताते चलें, कि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय शाइन सिटी से जुड़े 60 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल था।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में 3 IPS अधिकारियों के तबादले, बवाल के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सीएम कार्यालय में की थी शिकायत
महंगी मर्सडीज गाड़ियों से चलता था आरोपी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले के मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और अलीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रेसिडेंट को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया, कि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय पर कुल 19 मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया, कि निवेशकों की गाढ़ी कमाई शाइन सिटी की अलग अलग स्कीमों में लगवाया था। शाइन सिटी सस्ते दरों पर जमीन दिलाने, ज्वैलरी दिलाने समेत कई तरह की स्कीम चलाता था। निवेशकों को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी ज्ञान प्रकाश मर्सडीज बेंज जैसी महंगी गाड़ियों से चलता था। आरोपी 2020 से जेल में बंद था और 2021 में छूटा था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दोहरा हत्याकांड- 17 साल के भांजे ने गोली मारकर की मामा-मामी की हत्या, मृतक का बेटा भी हुआ घायल
कंपनी का मालिक हुआ विदेश फरार
बता दें, कि शाइन सिटी के निवेशकों का करीब 60 हजार करोड़ रुपए हड़पने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। कंपनी का मालिक राशिद नसीम विदेश फरार हो गया है। खबरों के मुताबिक पुलिस उसके खिलाफ भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम-2018 के तहत कार्रवाई कर सकती है। इसके तहत राशिद की विदेश में खरीदी गई संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा।