लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं की बयानबाजी से केंद्रीय नेतृत्व चिंतित है। इसी के चलते मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाया था। दोनों नेताओं से नड्डा ने अलग-अलग मुलाकात की। कहा जा रहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा सरकार के खिलाफ खुलकर की जा रही बयानबाजी और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर दिए जा रहे बयानों को शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है।
सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं से 2027 विधानसभा चुनाव व हाल ही में प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की। नड्डा ने दोनों नेताओं को जातियों में बंटे वोटरों को विकास के प्रति उत्साहित करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की नड्डा से हुई मुलाकात के बाद उन अटकलों को और गति मिली है, जिसमें प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कुछ इसी प्रकार से चर्चा छिड़ी थी। अब लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फिर से वही बहस छिड़ी है। जिसका सीधा प्रभाव 2027 के विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है।
हालांकि, हाल-फिलहाल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही। लेकिन, 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में यदि भाजपा का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, तो इस स्थिति में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को और गति मिलेगी, जिससे सीएम योगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि यूपी की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, उनमें से 5 एनडीए व 5 विपक्षी गठबंधन के पास हैं।
यह भी पढ़ें: BJP नेताओं की बयानबाजी से मुसीबत में फंसी योगी सरकार, विपक्ष को मिल गया बड़ा हथियार!
दो कैबिनेट बैठकों में नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
लोकसभा चुनाव के बाद हुई यूपी कैबिनेट की 2 बैठकों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद मौर्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। हालांकि, वह पिछले रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि ‘मैं डिप्टी सीएम बाद में हूं, पहले बीजेपी का कार्यकर्ता हूं।’ वहीं, उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।