गाजीपुर- मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के तहत IAS, PCS और NEET जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए इस सत्र में भी छात्रों में भारी उत्साह है। इस सत्र में कुल 397 युवाओं ने आवेदन किया, जिसमें सबसे अधिक 265 आवेदन सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए आए हैं। अभ्युदय कोचिंग के लिए गाजीपुर जनपद में 2 अध्ययन केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें PG कॉलेज और महिला PG कॉलेज शामिल है।
इसके लिए छात्र-छात्राओं से ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे, जो जून 2024 में शुरू होकर 30 जून को समाप्त हुए। कुल 397 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन किया है, जिसमें जेईई के लिए 36, NEET के लिए 96 और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए 265 आवेदन शामिल हैं।
योजना के लाभ-
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह योजना विशेष रूप से उन अभिभावकों के लिए वरदान है जो अपनी बेटियों को घर से बाहर भेजने में हिचकिचाते हैं। अब वे अपनी बेटियों को जनपद में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा सकते हैं। यह कोचिंग व्यवस्था गरीब मेधावी छात्रों के लिए भी अत्यंत लाभकारी है, जिससे वे अपने सपनों को नई उड़ान दे सकते है
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और मेधावी छात्रों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करना है। इस वर्ष 397 युवाओं द्वारा किए गए आवेदन यह दर्शाते हैं कि इस योजना को लेकर छात्रों में कितना उत्साह है।
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, सैन्य अधिकारी समेत 5 जवान बलिदान