Mathura News- मथुरा के बरसाना में राधा रानी मंदिर में भव्य सजावट के बीच शादी का मामला सामने आया है। मंदिर में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से भक्तों में नाराजगी है। इसको लेकर सोशल साइट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। वहीं, समिति ने वीडियो देखते ही मंदिर में हो रही शादी को रुकवा दिया है। मंदिर समिति का कहना है, कि ये लोग दर्शन के दौरान शादी करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद- कांवड़ियों के लिए परिवहन विभाग चलाएगा अतिरिक्त स्पेशल बसें, मेरठ एक्सप्रेस-वे से होंगी संचालित
आइए जानते हैं क्या है मामला
बता दें, कि राधा रानी मंदिर में भव्य सजावट की गई है। इसी बीच दिल्ली निवासी भक्त राजेश ने अपने पुत्र पारस की शादी सूरत की रहने वाली युवती एकता से करवा रहे थे। वे वर-वधू को लेकर राधा रानी के समक्ष पहुंच गए। मंदिर के परिसर में दूल्हा-दुल्हन को कुर्सी पर बैठकर वरमाला डालने की रस्म मंत्रोच्चारण की बीच शुरु की गई, तभी किसी ने मंदिर में हो रही इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद से नाराज भक्त सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करने लगे। मंदिर में शादी की वीडियो तेजी से वायरल होने से लोगों में सेवायतों के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास बनेगी मल्टीपल पार्किंग, 8 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया
प्रबन्ध समिति के हस्तक्षेप के बाद रोकी गई शादी
राधा रानी मंदिर में शादी की जानकारी मंदिर की रिसीवर प्रबन्ध समिति को होने के बाद शादी को रुकवाया गया। रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्डों को शादी रोकने को कहा। सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर में हो रही इस शादी को तुरंत रोक दिया। उसके बाद दिल्ली निवासी पारस की शादी सूरत की रहने वाली युवती से स्थानीय होटल में संपन्न हुई।
मंदिर परिसर में नहीं होगें ऐसे कार्यक्रम
राधा रानी मंदिर रिसीवर समिति के सदस्य सुशील ने बताया, ये लोग मंदिर के दर्शनों के दौरान शादी करने पहुंचे थे। अब भविष्य में मंदिर रिसीवर समिति ऐसे किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं देगी। ऐसे कार्यक्रम मंदिर परिसर में नहीं होने दिए जाएंगे।