Ghaziabad News- 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कांवड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है। बता दें, कि बसों की संख्या को बढ़ाते हुए 320 कर दिया गया है। जिसमें से 60 बसें कौशांबी डिपो से संचालित की जाएंगी। श्रद्धालुओं को मेरठ एक्सप्रेस-वे से जाने को कहा गया है। 19 जुलाई तक ड्राइवरों की जानकारी प्रशासन तक पहुंच जाएगी। हालांकि, हरिद्वार प्रशासन ने लोगों से अपील की है, कि वे बहुत अधिक संख्या में न आएं।
यह भी पढ़ें- मेरठ- शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में पूरी रात होगा जलाभिषेक, कांवड़ियों के लिए होंगे खास इंतजाम
250 की जगह 320 अतिरिक्त बसें होंगी संचालित
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासन ने कांवड़ लेने जाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए 250 की जगह 320 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद डीएम ने दो दिन पहले हुई मीटिंग में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को हरिद्वार जाने के लिए अपने चार प्रमुख डिपो लोनी, साहिबाबाद, कौशांबी और गाजियाबाद से 200 अतिरिक्त बसों का संचालन करने के इंतजाम के लिए कहा गया है। वहीं, खुर्जा सिकंदराबाद, बुलंदशहर और हापुड़ से कुल 120 बसें पूर्व की तरह चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास बनेगी मल्टीपल पार्किंग, 8 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया
मेरठ एक्स्प्रेस-वे होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे कांवड़िए
जानकारी के अनुसार इस बार कांवड़ियों की भीड़ पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। डीएम गाजियाबाद ने 11 जुलाई तक सभी बस डिपो में कांवड़ यात्रा में ड्यूटी में तैनात किए गए चालकों और परिचालकों डिटेल, फोन नंबर सहित प्रशासन को देने को कहा गया है। अधिकारियों की मानें तो कुल 200 से अधिक चालकों और परिचालकों की लिस्ट एडीएम प्रशासन को दी जा चुकी है। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए कांवड़ियों को मेरठ एक्स्प्रेस-वे होते हुए हरिद्वार पहुंचने को कहा गया है।