मनोरंजन- साउथ सुपरस्टार धनुष की आने वाली फिल्म ‘रायन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी इस उत्सुकता को बरकरार रखते हुए, फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च का समय रिवील कर दिया है। प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने मंगलवार शाम 6 बजे ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा की है। फिल्म में धनुष के अलावा कालिदास जयराम, संदीप किशन और एसजे सूर्या मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म ‘रायन’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
सन पिक्चर्स के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट की गई। मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आज मंगलवार शाम 6 बजे हाई वोल्टेज रायन ट्रेलर रिलीज हो रहा है।” इसके पहले भी मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा की थी। ट्रेलर के रिलीज टाइम की अनाउंसमेंट के बाद फैंस ने अपने उत्साही रिएक्शन दिए। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “पोस्टर फायर है,” वहीं दूसरे ने कहा, “हमें हाई वोल्टेज एक्शन की उम्मीद है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रायन ट्रेलर लोड हो रहा है, अब और इंतजार नहीं कर सकते।”
फिल्म की विशेषता-
फिल्म ‘रायन’ एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन हैं। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेशन के साथ मंजूरी दी है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे और 23 मिनट है, जो कि क्रिस्प और शानदार एक्शन ड्रामा से भरपूर है। धनुष के निर्देशन में बनी यह उनकी 50वीं फिल्म है। धनुष को हाल ही में फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ में देखा गया था, जिसने बेस्ट विदेशी भाषा के लिए UK नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 जीता था। फिल्म ‘रायन’ उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है, इससे पहले उन्होंने ‘पा पांडी’ का निर्देशन किया था।
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलों से देश में उबाल, रक्षा मंत्री और LG ने कहा- ‘शीघ्र लिया जाएगा बदला’