Lucknow News– बख्शी तालाब स्थित मां चन्द्रिका देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालु की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक मल्टीपल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 8 करोड रुपए का बजट भी जारी किया गया है। यह जानकारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिए मंदिर के आसपास विकास कार्य किया जाएगा। बता दें, कि राजधानी लखनऊ शहर के बक्शी का तालाब स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर प्राचीन एवं ऐतिहासिक है। यहां दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज- महिला परी अखाड़ा ने की संगम में शाही स्नान की मांग, देश भर की 25 हजार महिला संत होंगी शामिल
मल्टीलेवल पार्किंग का होगा निर्माण
यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया, कि बख्शी का तालाब विकासखंड में कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी का अत्यंत प्राचीन और भव्य मंदिर है। इस शक्तिपीठ का अपना अलग महत्व है। अमावस्या के अवसर पर यहां मेला लगता है। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे शहर और प्रदेशों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। उन्होंने बताया, कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके साथ ही लखनऊ के गुलाचीन मंदिर के विकास के लिए पहले भी पर्यटन विभाग बजट जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें- मेरठ- शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में पूरी रात होगा जलाभिषेक, कांवड़ियों के लिए होंगे खास इंतजाम
दूसरे अन्य धार्मिक स्थानों का भी होगी कायाकल्प
मंत्री जयवीर सिंह का कहना है, कि मां चंद्रिका देवी मंदिर के विकास और उसके महत्व को देखते हुए पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के सभी बड़े जिलों में वहां स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले स्थानों के विकास के लिए बजट दिया जा चुका है। इसी प्रकार अब लखनऊ में भी कई अन्य धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के इमारतों एवं मंदिरों आदि का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।