Varanasi News- ज्ञानवापी मामले को लेकर श्रृंगार गौरी प्रकरण और मुख्य मुकदमे की सुनवाई की जा रही है। मंगलवार को वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से जुड़े 1991 के मुख्य मुकदमे की सुनवाई होगी। बता दें, कि इस मामले में याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय का निधन हो चुका है। उनके निधन के बाद अब उनकी 3 बेटियों ने पक्षकार बनने के लिए न्यायालय से अपील की है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज- महिला परी अखाड़ा ने की संगम में शाही स्नान की मांग, देश भर की 25 हजार महिला संत होंगी शामिल
न्यायालय में आज होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मामले से जुड़े श्रृंगार गौरी प्रकरण और मुख्य मुकदमें की सुनवाई की जा रही है। इस मामले में आज मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता हरिहर पांडेय का निधन होने के बाद उनकी बेटियों ने पक्षकार बनाए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने न्यायालय के सम्मुख अपील की है। अपील दायर करते हुए कहा गया है, कि बेटियों को पिता की विरासत और उनके सपने को पूरा करने में भागीदारी बच्चों को दी जाए। इस मामले में न्यायालय आज सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें- मेरठ- शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में पूरी रात होगा जलाभिषेक, कांवड़ियों के लिए होंगे खास इंतजाम
बता दें, कि सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रशांत कुमार की अदालत में ज्ञानवापी मामले से जुड़े 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वर के मुकदमें में सुनवाई चल रही है। मुख्य वादी के रूप में हरिहर पांडे शामिल थे, लेकिन, उनके निधन के बाद अब उनकी तीन बेटियों की तरफ से इस मुकदमे में उन्हें पक्षकार बनने के लिए निवेदन किया गया है। इस मामले में न्यायायल ने 5 दिन का समय दिया था। न्यायालय ने दोनों पक्ष को यह कहा था, कि याचिका पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए। लॉर्ड विश्वेश्वर के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की तरफ से शपथ-पत्र के साथ आवेदन देकर आपत्ति दाखिल की गई थी। उन्होंने इस मामले में नए पक्ष को शामिल न किए जाने का निवेदन किया था।