जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के अधिकारी समेत 5 जवान बलिदान हो गए। जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। मुठभेड़ के दौरान 5 सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। इन बलिदानी जवानों में सेना के एक अधिकारी, तीन सैनिक व जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शामिल है।
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त तक वायुसेना को मिल जाएगा ये फाइटर जेट, जानें क्या है इसकी खासियत
डोडा जिले में बीते 34 दिनों में ये 5वां एनकाउंटर
जम्मू डिवीजन के डोडा में ये एक महीने में आतंकियों से मुठभेड़ की 5वीं घटना है। इससे पहले 9 जुलाई को एक एनकाउंटर हुआ था। वहीं पिछले महीने 26 जून को भी एक आतंकी हमला हुआ था और 11-12 जून को दो हमले हुए थे। पिछले महीने ही 11 जून को आतंकियों ने डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की ज्वाइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की थी, जिसमें सेना के 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल हो गए थे। तब भी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ही ली थी।