Lucknow News- उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल ने भी प्रदेश की 10 सीटों पर जीत के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर उपचुनाव में विजयी हासिल करने की रणनीति बनाई है। रालोद ने कहा, कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर- SDM संगीता राघव को फोन पर धमकी देने वाला किन्नर गिरफ्तार, कई संगीन अपराधों में है आरोपी
इस मामले में रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया, कि आने वाले दिनों में प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर एनडीए गठबंधन सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रीय लोकदल एनडीए का घटक दल है, इसको लेकर चुनाव में हमारी भी सहभागिता होगी। उन्होंने कहा, कि यह महत्वपूर्ण नहीं है, कि किसके खाते में कौन-सी सीट जाती है। महत्वपूर्ण यह है, कि आगामी उपचुनाव में 10 सीटें एनडीए के पास आए। उपचुनाव में रालोद के खाते ही मेरापुर की सीट है, जिससे चंदन चौहान लोकसभा सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं, वह सीट खाली है और एक अलीगढ़ की खैर सीट ऐसी है, जहां के समीकरण कहते हैं, कि रालोद के पक्ष में आते हैं। वहीं गाजियाबाद सदर सीट की बात भी चल रही है।
यह भी पढ़ें- ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है’, अमेठी में मुहर्रम जुलूस के दौरान लगे भड़काऊ नारे, मामला दर्ज!
राष्ट्रीय सचिव ने बताया, कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए लगे हुए हैं। इसी दिशा में हम तैयारी कर रहे हैं, कि सभी सीटें एनडीए गठबंधन जीते और हमारे कार्यकर्ताओं में एक नवीन ऊर्जा का संचार हो। बताते चलें, कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन की पार्टियों में टिकट बंटवारें की मांग उठने लगी है। सीटों को लेकर रालोद तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहती है। वहीं, निषाद पार्टी मिर्जापुर की मंझवा सीट अपने पास रखना चाह रही है। हालांकि, माना जा रहा है, कि उपचुनाव में भाजपा किसी सहयोगी दल को सीट ऑफर नहीं करने वाली है।