जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में करीब 34 साल बाद उमा भगवती मंदिर का गेट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। रविवार को इस मंदिर में देवी मां की नई मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खजाना, निकला सोना-चांदी का भंडार, जानिए क्या-क्या मिला!
राजस्थान से लाई गई मूर्ति को गर्भगृह में किया गया स्थापित
जानकारी के अनुसार मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर उसे रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। राजस्थान से लाई गई देवी उमा की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया है। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। श्रद्धालुओं ने भजनों से माता की महिमा का गुणगान किया। इस मंदिर के खोले जाने पर लोगों में खुशी नजर आ रही है।
5 झरनों के बीच में स्थित है ये मंदिर
बता दें, दक्षिण कश्मीर के बरारी आंगन में उमा भगवती मंदिर एक प्राचीन मंदिर है, जहां श्रद्धालु देवी ‘उमा भगवती’ के दर्शन के लिए जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आते थे। ये मंदिर ब्रह्मा कुंड, विष्णु कुंड, रुद्र कुंड और शिव शक्ति कुंड सहित पांच झरनों के बीच स्थित है। मंदिर को 1990 में ध्वस्त कर दिया गया था। अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है।