Bagpat Crime News- बागपत जिले में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बता दें, कि इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर बीजेपी नेता ने पोहचा पुलिस थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है, कि मामला पैसों से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- 12 जुलाई को हुई किडनैपिंग में 4 आरोपी गिरफ्तार, Online सेक्स रैकेट से जुड़ा है मामला
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ौत कोतवाली इलाके की आवास विकास कॉलोनी में बीजेपी नेता धूम सिंह का आवास है। रविवार को धूम सिंह अपने घर में ठेकेदारी से संबंधित काम निपटा रहे थे तभी, बड़ौत के ही गुराना रोड निवासी चार लोग उनके आवास पहुंचे और बातों-बातों में विवाद करने लगे। इसी बीच बीजेपी नेता पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें एक युवक घायल हो गया। हथियारों के साथ कुछ आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसको सबूत के रूप में पुलिस को सौंप दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ‘डिजिटल अरेस्ट’ गैंग का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ठेकेदार और बीजेपी नेता धूम सिंह का कहना है, कि घर पर बैठ कर पैसों का हिसाब-किताब कर रहा था, तभी अमरपाल और उसके भाई अपने दो अन्य साथियों के साथ आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है, कि मेरा 22 से 23 लाख रूपए उनके पास है। पिछले दो साल से रूपए मांग रहा हूं, लेकिन उनका कहना था कि, न तो पैसे देंगे और न ही माल डालेंगे। मुझे पैसे न लौटाना पड़े, इसलिए मेरे पर हमला किया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है, कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जो तथ्य मिलेंगे उनको देखते हुए कानूनी कार्रावाई की जाएगी।