अयोध्या- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर के 70 एकड़ परिसर में अब गोस्वामी तुलसीदास और भगवान ‘शंकर-पार्वती’ के मंदिर का भी निर्माण किया जाएंगा। विख्यात कथावाचक मोरारी बापू ने मंदिर ट्रस्ट से रामचरितमानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास का मंदिर स्थापित करने की मांग की थी। उन्होंने यह मांग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित राम कथा कार्यक्रम के दौरान की थी। राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बारिश के कारण कार्य प्रभावित होने के चलते मजदूरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मंदिर परिसर में शेषावतार कुबरेश्वर महादेव और सप्त मंडप के मंदिरों को जोड़ने के लिए कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि शेषावतार के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।
शेषावतार का भव्य मंदिर रामलला के मुख्य मंदिर से दक्षिण दिशा में कुबेर टीला और राम मंदिर के बीच स्थित है। पहले यह मंदिर ईंट की दीवारों से बनाया गया था जिसे अब पत्थरों से बनाया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान लक्ष्मण की शेषावतार के रूप में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शेषावतार मंदिर की ऊंचाई रामलला की प्रतिमा के बराबर रहेगी। डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार, शेषावतार मंदिर मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
राम मंदिर के अलावा बन रहे 16 मंदिर-
राम मंदिर परिसर में रामलला के मंदिर के अलावा 6 देवी-देवताओं के मंदिर परकोटा में बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्य मंदिर के बाहर 7 मंदिर सप्त मंडप में बन रहे हैं। परकोटा के मंदिरों की दीवारें 5 फुट ऊंची हो चुकी हैं। कुबरेश्वर महादेव और शेषावतार मंदिर भी 70 एकड़ परिसर में स्थित हैं। इस तरह मार्च 2025 तक दर्शनार्थियों को रामलला के साथ ही इन विभिन्न देवी-देवताओं के 16 मंदिरों में भी दर्शन का अवसर मिलेगा।
सुग्रीव पथ का निर्माण कार्य-
हनुमानगढ़ी से रामजन्मभूमि पथ को जोड़ने वाले कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। हालांकि, बारिश के कारण इसमें कुछ विलंब हुआ है। कॉरिडोर निर्माण के अभियंता के अनुसार, इस कॉरिडोर का कार्य अगले महीने तक पूरा होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर के निर्माण से हनुमानगढ़ी से राम मंदिर के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा। सुग्रीव पथ का निर्माण 11.81 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है, जिसकी लंबाई 290 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है।
यह भी पढ़ें:- नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ‘डिजिटल अरेस्ट’ गैंग का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार