अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद दुनिया भर के तमाम राजनेता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार की रात पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं। गनीमत रही कि गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। उनके कान और चेहरे पर खून के निशान साफ देखे गए। हालांकि, सीक्रेट सर्विस के जवानों ने उन्हें मौके से सुरक्षित निकाल लिया। ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को फिलहाल मार गिराया है। ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 के शूटर का नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक बताया जा रहा है। वो पेंसिल्वेनिया की ही रहने वाला था।