Jaunpur Crime News- यूपी के जौनपुर शहर में पुलिस की PRV 112 की टीम पर हमला कर दिया गया। मारपीट में कांस्टेबल राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल को चोटें आई हैं। इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। एसपी डॉ अजय पाल शर्मा घायल सिपाही का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- बरेली- दुबई से WhatsApp पर दिया 3 तलाक, पति व जेठ समेत 5 के खिलाफ FIR
कांस्टेबल राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल हुए घायल
मामला जौनपुर शहर के पवांरा पुलिस थाना क्षेत्र के बनकट गांव का है। जहां दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पीआरबी 112 की टीम पहुंची थी। कुछ ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। मारपीट में पीआरबी टीम में तैनात कांस्टेबल राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल को कई चोटें आई हैं। घायलों को पहले सीएचसी लेकर जाया गया, जहां से राधेशरण को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- जालौन- विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में हुए भर्ती
आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात गांव में मारपीट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पीआरबी 112 पर तैनात कांस्टेबल राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल गांव पहुंचे। पूछताछ के दौरान वीरेंद्र गौतम और चंद्रकेश गौतम ने राधेशरण पर हमला कर दिया। जिससे सिपाही के सिर में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद ग्रामीणों की ने घायल सिपाही को सीएचसी पहुंचाया, फिर हालत गंभीर होने से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। सीओ गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, कि शुक्रवार रात पीआरबी की टीम में शामिल आरक्षी राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल को कई चोटें आईं हैं। आरोपी वीरेंद्र गौतम और चंद्रकेश गौतम सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।