केंद्र सरकार एक समझौते के तहत महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) का संचालन BSNL को सौंपने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार विलय की जगह इस विकल्प के बारे में सोच रही है। इस पर अंतिम फैसला एक महीने में लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि MTNL दिल्ली और मुंबई में अपनी सेवाएं देती है।
ये भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 2-1 से दर्ज की जीत, सीएम सुक्खू की पत्नी भी जीतीं चुनाव!
मंत्रिमंडल लेगा अंतिम निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्ज में डूबी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड का संचालन एक समझौते के जरिए BSNL को सौंपने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। फैसला लिए जाने के बाद प्रस्ताव सचिवों की समिति के सामने रखा जाएगा और उसके बाद मंत्रिमंडल इस बारे में अंतिम निर्णय लेगी।
MTNL पर है भारी कर्ज
इससे पहले MTNL ने बढ़ते वित्तीय संकट के बीच इस हफ्ते शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि वो अपर्याप्त फंड के कारण कुछ बॉन्डधारकों को ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ है। एमटीएनएल ने कहा कि त्रिपक्षीय समझौते के प्रावधानों के मद्देनजर, यह सूचित किया जाता है कि अपर्याप्त फंड के कारण, MTNL एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि जमा नहीं कर सकी है।
MTNL, दूरसंचार विभाग और बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार MTNL को देय तिथि से 10 दिन पहले एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि के साथ अर्धवार्षिक ब्याज का भुगतान करना होगा। इसके हिसाब से ये ब्याज 20 जुलाई 2024 को देय है।
दिल्ली और मुंबई में अपनी टेलीकॉम सेवाएं देती है MTNL
बता दें कि MTNL दिल्ली और मुंबई में अपनी दूरसंचार सेवाएं देती है, जबकि BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में परिचालन करती है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी निजी दूरसंचार कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में अपने ग्राहकों की संख्या में वृद्धि की है, लेकिन MTNL का ग्राहक आधार घट रहा है।