लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती एक्स पोस्ट के जरिए सरकार व अपने विपक्षी दलों पर निशाना साधती रहती हैं। मायावती के निशाने पर कभी भाजपा सरकार तो कभी सपा-कांग्रेस रहती है। इसी कड़ी में मायावती ने अग्निवीरों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीरों की अल्पकालीन नियुक्ति पर चिंता जताते हुए सरकार को उनके सम्मान पर ध्यान देने की सलाह दी है।
अग्निवीर, महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दो पोस्ट की हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिन्ताएं बरकरार हैं। किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित है?
2. पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल, यह मीडिया में नया सरकारी बयान है किन्तु यह ऐसी नई बात नहीं है जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा/सम्मान से जुड़ा है जिसपर सरकार ज़रूर ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) July 13, 2024
मायावती ने आगे लिखा कि ‘पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल, यह मीडिया में नया सरकारी बयान है किन्तु यह ऐसी नई बात नहीं है जो पहले नहीं कही गयी जिसे लोगों ने स्वीकार कर लिया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज़्बा/सम्मान से जुड़ा है जिसपर सरकार ज़रूर ध्यान दे।’
यह भी पढ़ें: मायावती के निर्णय से हरियाणा में तेज हुई राजनीतिक हलचल, NDA व विपक्षी गठबंधन ढूंढ रहा काट!
उल्लेखनीय है कि 2 दिनों पूर्व केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CIFS),सीमा सुरक्षा बल (BSF),सशस्त्र सीमा बल (SSB), केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) व रेलवे पुलिस बल (RPF) की भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी। जिसके बाद मायावती का यह बड़ा बयान आया है।