Varanasi News- काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले स्थानीय लोगों के प्रवेश के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके लिए मंदिर के गेट नम्बर 4 छत्ता द्वार के पास वाले रास्ते को खोल दिया गया है। इस रास्ते से नियमित दर्शन करने वाले 4000 दर्शनार्थियों को रोजाना प्रवेश दिया जाएगा, लोकल आईडी दिखाकर बिना लाइन में लगे वो आसानी से दर्शन करेंगे। बताते चलें, कि स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे, कि उनके लिए अलग से प्रवेश द्वार की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज- कुंभ मेला में ढोंगी बाबाओं के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, अखाड़ा परिषद तैयार कर रहा लिस्ट
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने जानकारी देते हुए, बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से एक अलग डेडीकेटेड एंट्री प्वाइंट्स की मांग की जा रही थी। इस संबंध में मार्च में हुई न्यास परिषद की बैठक में चर्चा की गई। जिसके बाद इस पर निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि कमिश्नर कौशलराज शर्मा के निर्देश पर एक अलग एंट्री पॉइंट की तलाश की गई। विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 यानी छत्ता द्वार के पास सत्यनारायण मंदिर के सामने से होते हुए जाने वाले रास्ते को स्थानीय लोगों के लिए निर्धारित किया गया। मंदिर प्रशासन की तरफ से नियमित दर्शन करने वाले 4000 दर्शनार्थियों को प्रवेश पास जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ- 22 जुलाई से होगी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, शिवभक्तों की स्वास्थ्य सेवाओं में 93 चिकित्सक रहेंगे तैनात
कार्यपालक अधिकारी ने बताया, कि इस व्यवस्था के सफल संचालन के बाद सावन से पहले स्थानीय लोगों के एंट्री के लिए इसे काशी के लोगों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 यानी 2-2 घंटे के लिए नियमित दर्शनार्थियों इस द्वार से एंट्री दी जाएगी, ताकि लोग बिना परेशानी के दर्शन कर सकें। प्रवेश के लिए वाराणसी के निवासी होने का कोई भी एक पहचान पत्र दिखाना होगा। लोकल आईडी कार्ड देखने के बाद संबंधित तैनात पुलिसकर्मी व्यक्ति को एंट्री देगा।