Jalaun News- जालौन की मुख्य बाजार उरई में बीती देर शाम भाजपा नेता और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष भास्कर अवस्थी को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके कंधे में लगी और खून से लतपथ हालत में उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। हादसे के दौरान वह अपनी पत्नी के साथ सामान लेकर स्कूटी से वापस घर जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश वहां से भाग निकला।
यह भी पढ़ें- नए कानून लागू होने के बाद बार काउंसिल ने दिए आदेश, पुराने कानून को भी पाठ्यक्रम में करें शामिल
पैसे के लेन-देन का विवाद आया सामने
पुलिस के मुताबिक, विहिप नेता भास्कर अवस्थी देर शाम अपनी पत्नी के साथ बाजार से सामान लेकर स्कूटर से घर जा रहे थे, तभी घर के पास पहुंचने पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर कट्टे से वार कर दिया। घायल होने के बाद वह स्कूटर समेत वहीं गिर गए। उनकी पत्नी ने तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते दो लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है।
मोटरसाइकिल से आया था बदमाश
बताते चलें, कि विहिप नेता भास्कर अवस्थी का जालौन में अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स है। शुक्रवार की देर शाम करीब 9 बजे अपनी पत्नी साधना अवस्थी के साथ स्कूटर से बाजार जा रहे थे। घर से चंद कदम की दूर पर मोटरसाइकिल सवार एक लड़का उनके सामने आ गया और उसने तमंचा निकालकर भास्कर अवस्थी को गोली मार दी, जो उनके कंधे पर लगी। इस हमले में पत्नी को किसी तरह की चोट नही आई है।
एसपी डॉ ईरज राजा और सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने घायल से घटना की जानकारी ली। एसपी का कहना है, कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एसओजी और पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं, जिन्हे पकड़ने के लिए नाकाबंदी के साथ छानबीन शुरु कर दी गई है। जल्द ही बदमाश की गिरफ्तारी की जाएगी।