Lucknow News- नर्सिंग कॉलेज में 1 अगस्त से नया एकेडमिक सत्र शुरु होने जा रहा है। एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और नर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा इसकी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें- मेरठ- 22 जुलाई से होगी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, शिवभक्तों की स्वास्थ्य सेवाओं में 93 चिकित्सक रहेंगे तैनात
बताते चलें, कि 1 अगस्त से नर्सिंग कॉलेज में नया एकेडमिक सत्र शुरु होने जा रहा है। ऐसे में आनलाइन केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया पर जोर दिया गया है। इसको अपनाने से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं कोर्स में दाखिला पा सकते हैं। इसके शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ने के साथ ही कॉलेजों की मनमानी पर भी पूरी तरह से लगाम लगेगी। अवैध तरीके से मनचाहे लोगों को कोर्स में दाखिला नहीं मिल पाएगा। आपको बताते चलें, कि प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में चल रहे जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स में दाखिला की प्रक्रिया बदल दी गई है। अब प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा। परीक्षा के बाद मेरिट बनेगी और फिर उसी आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर को ग्रेटर नोएडा की तरह किया जाएगा विकसित, बंजर जमीन पर उद्योग लगने से युवाओं को मिलेंगे रोजगार
उत्तर प्रदेश के 386 कॉलेजों में 17,845 छात्र दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षा के साथ ही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बता दें, कि दो साल से नर्सिंग और पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्स में प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला दिया जा रहा है। अब तीन वर्षीय जीएनएम डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। निर्देश दिया गया है, कि सत्र 2024-25 में जीएनएम में दाखिला ऑनलाइन केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत ही हो सकता है।