पश्चिम बंगाल सरकार ने नंदीग्राम में BJP महिला कार्यकर्ता रोटिबाला आरी की 23 मई को हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है। वहीं इस मामले में मृत महिला के परिवार ने CBI से जांच कराए जाने की मांग की है और इसके लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है। हालांकि अभी भी जांच राज्य पुलिस के पास ही है।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को तगड़ा झटका, दिल्ली HC ने खारिज की जमानत अर्जी
23 जुलाई को होगी मामले पर अगली सुनवाई
मामला शुक्रवार को हाईकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा की बेंच के सामने सूचीबद्ध था। सुनवाई शुरू होते ही राज्य सरकार के वकील ने जांच की स्थिति और प्रगति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया और अगली सुनवाई 23 जुलाई को निर्धारित की है, ताकि कोर्ट रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन कर सके।