Varanasi News- सोलर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वाराणसी में स्ट्रीट लाइट लगाई हैं। 1,853 स्ट्रीट लाइट रास्तों को रोशन कर रही है। यूपी नेडा के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक एस के गुप्ता का कहना है, कि इस योजना के अंतर्गत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है। इन रास्तों पर सौर ऊर्जा से 138.975 किलोवॉट की रोशनी हो रही है। जिससे हर महीने 16 हजार 560 यूनिट बिजली की बचत हो रही है।
यह भी पढ़ें- रेल गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुपर एप लॉन्च करने जा रहा प्रशासन, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की तस्वीर पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा बदल गई है। यहां कई तरह के विकास कार्य हुए हैं। जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। बताते चलें, कि वाराणसी की बदलती तस्वीर शहर की स्ट्रीट लाइट में भी दिखने लगी हैं क्योंकि, स्ट्रीट लाइट मामले में बिजली के लिए आत्मनिर्भरता बढ़ी है। काशी की सड़कों पर लगी सोलर स्ट्रीट लाइट वाराणसी के विकास के मॉडल की तस्वीर को दुनिया के सामने रोशन कर रही है। इसके साथ ही सौर्य ऊर्जा से रोशन हो रही सड़क कार्बोन उत्सर्जन को रोकने में मदद कर रही है। जिसका सीधा प्रभाव पर्यावरण संरक्षण को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया आम महोत्सव 2024 का उद्घाटन, जापान भेजा गया 15 टन आम
सोलर स्ट्रीट लाइट के लगने के बाद से 1 लाख 15 हजार 920 रुपए की बचत हर महीने हो रही है। सिगरा, पिंडरा, हरहुआ, बड़ागॉव, प्रयागराज हाईवे आदि कई सड़के सौर ऊर्जा से रोशन हो रही है। यूपी नेडा के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक ने बताया, कि सोलर स्ट्रीट लाइट स्वचालित है। अंधेरा होते ही ये काम करने लगती है और सुबह सूर्य की किरणों के साथ ही बंद हो जाती है। जिससे पावर व मैन पावर की बचत हो रही है। यह वाटर प्रूफ और लंबी सेवा देने वाली काशी को सोलर सिटी बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किया जा रहा है।