Lucknow News- सुभासपा के विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे समेत 18 लोगों पर लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। मामला, 2006 में रेलवे परीक्षा से जुड़ा हुआ है। बता दें, कि दोनों विधायकों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सुनवाई चल रही है, बावजूद ये लोग न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे। बेदी राम गाजीपुर के जखनिया और विपुल दुबे भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं।
यह भी पढ़ें- कानपुर- इमरान ने पहचान छिपाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर धर्मांतरण का बनाया दबाव
2006 में यूपी STF ने किया था गिरफ्तार
रेलवे पेपर लीक और भर्ती घोटाले मामले में लखनऊ स्थित गैंगस्टर कोर्ट ने सुभासपा विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे समेत 18 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बता दें, कि यह मामला 2006 में रेलवे की ग्रुप-डी परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ा है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 26 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है, कि रेलवे की परीक्षा से एक दिन पहले बेदीराम के यहां से पेपर बरामद हुआ था। एसटीएफ ने बेदीराम, विपुल दुबे समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 25 फरवरी 2006 को आलमबाग इलाके से एसटीएफ ने इन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस थाना में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज कराया था। सभी 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी।
कृष्णा नगर पुलिस को गिरफ्तारी करने के मिले आदेश
वहीं, आरोपियों द्वारा गैंगस्टर कोर्ट में हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र लगाया गया था, जिसे गैंगस्टर कोर्ट ने विधायक बेदी राम समेत सभी आरोपियों के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था। इसके बाद इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर को 26 जुलाई को सभी आरोपियों की उपस्थित सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।