NEET पेपर लीक मामले में गुरुवार को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने भी अपना जवाब दाखिल किया था।
ये भी पढ़ें- 11 से 13 जुलाई तक यूपी के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर
NTA ने कहा था किसी ट्रंक से पेपर गायब नहीं हुआ
NTA ने अपने जवाब में कहा था कि पटना और हजारीबाग में किसी भी ट्रंक में कोई प्रश्नपत्र गायब नहीं पाया गया। प्रत्येक प्रश्न पत्र में एक अद्वितीय क्रमांक होता है और उसे एक विशेष उम्मीदवार को सौंपा जाता है। साथ ही बताया गया कि कोई ताला टूटा हुआ नहीं मिला। NTA पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कुछ भी प्रतिकूल नहीं बताया गया। कमांड सेंटर में सीसीटीवी कवरेज की लगातार निगरानी की गई थी, इसलिए पेपर लीक होने का कोई संकेत नहीं मिला था।
NEET मामले में अब तक 11 गिरफ्तारी
CBI ने मंगलवार को पटना से एक अभ्यर्थी समेत 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही जांच एजेंसी की ओर से अब तक 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। CBI ने नालंदा के रहने वाले NEET UG अभ्यर्थी सन्नी और गया के रहने वाले अन्य अभ्यर्थी रंजीत कुमार के पिता को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBI ने पेपर लीक मामले में बिहार से अब तक 8 लोगों को पकड़ा है, जबकि महाराष्ट्र के लातूर और गुजरात के गोधरा में कथित हेराफेरी के सिलसिले में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं देहरादून में साजिश के सिलसिले में एक आरोपी को पकड़ा है।
मामले में अब तक 6 FIR दर्ज
झारखंड के हजारीबाग में स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के अलावा उन 2 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्होंने छात्रों को कथित तौर पर सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया था। पेपर लीक से जुड़ी जांच के मामले में CBI की ओर से अब तक 6 FIR दर्ज कराई जा चुकी है।