मां विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल में शारदीय नवरात्र को लेकर बेहतर सुविधा और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक मीटिंग हुई। विंध्य विकास परिषद की इस बैठक में कालीखोह, अष्टभुजा और विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा प्रमुख गंगा घाटों पर स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शारदीय नवरात्र के दौरान दर्शनार्थियों की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।
मंदिरों, प्रमुख गंगा घाटों पर सुविधाओं को लेकर चर्चा
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख गलियों के अलावा प्रमुख गंगा घाटों और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे पुलिस अधीक्षक की देखरेख में विंध्य विकास परिषद की तरफ से लगवाए जाएंगे। मंदिर और विंध्य विकास परिषद की आय बढ़ाने के लिए पुराने दानपात्रों की मरम्मत के साथ ही पांच अतिरिक्त दानपात्र भी लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा और दर्शन के लिए वेबसाइट बनाकर विंध्याचल की महिमा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने मंदिर के अंदर कूलर लगाने की अपेक्षा गलियों तथा मंदिर परिसर में चार एसी लगवाने की भी बात कही। इसके अलावा अष्टभुजा मंदिर में जेनरेटर लगवाने पर भी सहमति जताई गई।
जिलाधिकारी ने विंध्यवासिनी मंदिर जाने वाले प्रमुख चार मार्गों की दोनों पटरियों पर दुकानदारों तथा स्थानीय निवासियों को दुकान के सामने 15 दिन में ढाई फीट का फाइबर शेड लगवाने की अपील की है। उन्होंने आगाह किया कि निर्धारित अवधि में शेड नहीं लगवाने पर प्रशासन की तरफ से दुकान के सामने शेड लगवाए जाएंगे। शेड लगाने पर होने वाले खर्च की भरपाई संबंधित दुकानदार अथवा भवन स्वामी को करनी होगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नेशनल हाइवे से काली खोह मंदिर तथा अटल तिराहे से रेहणा मार्ग के अलावा अटल तिराहे से मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर सफाई के लिए नियमित रूप से शिफ्टवार सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया।