पीलीभीत: सीएम योगी बुधवार को बाढ़ प्रभावित जिले पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के दौरे पर पहुंचे। यहां पहले उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वह पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के चंदिया हजारा क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई परिवारों को राहत सामग्री भी बांटी। इसके बाद सीएम पूरनपुर के ही अभयपुर गांव पहुंचे यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और फिर लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ग्रस्त गांवों के दौरे पर रवाना हो गए।
पीलीभीत में सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौपान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।#CMYogi #Pilibheet #Liveuptoday @myogiadityanath pic.twitter.com/07MKTJp7Gn
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) July 10, 2024
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पीलीभीत सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री प्रभारी बलदेव सिंह औलख,योगी सरकार में राज्यमंत्री संजय गंगवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और आपदा से निपटने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पीलीभीत के 30 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
रविवार की रात शारदा नदी के विकराल रूप धारण करने के बाद जिले के 30 गांव जलमग्न हो गए। सोमवार को बनबसा बैराज पानी पास होने के कारण नदी का जलस्तर कुछ कम हो गया। फिर भी अधिकांश गांवों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। निचले इलाकों में अभी भी तीन से चार फिट तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिले के सबसे अधिक गांव जो प्रभावित हैं उनमें चंदिया हजारा, राहुलनगर मजदूर बस्ती, कॉलोनी नंबर छह, सिद्धनगर, बैल्हा, टाटरगंज, टिल्ला नंबर चार है।
पीलीभीत दौरा समाप्त करने के बाद सीएम योगी लखीमपुर खीरी पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। बाद में सीएम ने अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया।