Mathura News- सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने बांके बिहारी धाम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कुंज गलियों का निरीक्षण किया। कॉरिडोर को लेकर टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में मंडल और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा, कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले और एक अनुभूति धार्मिक स्थान का आनंद महसूस हो, इसलिए उच्च स्तरीय सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- उन्नाव हादसा- बिना फिटनेस व इंश्योरेंस के बिहार से दिल्ली दौड़ रही थी बस, 16 RTO अधिकारी करते रहे लापरवाही
श्रद्धालु की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया, कि वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आस-पास का एरिया सकरी गालियां से बना हुआ है। मंदिर जाने के लिए तीन दरवाजे हैं और बाहर निकलने का एक ही रास्ता है। सभी मंडल और जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी निरीक्षण किया जाएगा। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु धार्मिक स्थान पर आकर एक अच्छी अनुभूति महसूस करें और जब वापस लौटे तो धार्मिक स्थान की प्रशंसा करें, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नोएडा में किडनी गिरोह का भंडाफोड़, यथार्थ और अपोलो अस्पतालों पर लगे गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला!
जोन सेक्टर में बांटा गया मेला स्थल
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर में आते हैं। बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते का निरीक्षण किया गया। यहां उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो और धार्मिक स्थान पर आकर अनुभूति मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। गुरु पूर्णिमा मेले को लेकर भी बैठक की जाएगी, क्योंकि मेले में परिक्रमा लगाने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचते हैं। जोन सेक्टर में मेला स्थल को बांटा गया है।