जिनकी कोचिंग की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया, उन्हीं राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया है। इस बार राहुल द्रविड़ ने दरियादिली दिखाते हुए बीसीसीआई की तरफ से दी जाने वाले एक्स्ट्रा बोनस को लेने से इंकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की नई पारी का आगाज़, बने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को बतौर कोच वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ ने बोनस की अतिरिक्त राशि को लेने से मना कर दिया है। दरअसल BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी है। ये इनामी राशि क्रिकेटर्स और कोचिंग स्टाफ के 42 सदस्यों के बीच बंटनी है। इस 125 करोड़ रुपए में से टीम के सभी 15 सदस्यों और कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ मिलने हैं, जबकि कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों के पास ढाई-ढाई करोड़ का हिस्सा ही आना है। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने उसमें से सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए ही लिए और बाकी रकम को लेने से मना कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ के साथ स्टाफ में विक्रम राठौर, टी दिलीप और पारस महाम्ब्रे शामिल थे।
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब खत्म गया है। द्रविड़ ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था। उनका कार्यकाल वन-डे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, लेकिन BCCI ने कार्यकाल को बढ़ा दिया था।
BCCI ने 125 करोड़ के इनाम का किया था ऐलान
टी-20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला गया था। इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। टीम इंडिया की इस जीत के बाद BCCI ने 125 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था।
भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्डकप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था। इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 और 2011 में वन-डे वर्ल्डकप जीता था। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 2007 के बाद भारत इस बार टूर्नामेंट में चैंपियन बना है।