Rae Bareli News– खेत में पानी लगाने की बात से हुए विवाद में बुधवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। इस वारदात में दंपती 80 फीसदी तक बुरी तरह से जल चुके हैं और मासूम की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक दंपती की हालात बेहद नाजुक है। जिला अस्तपातल में तीनों का उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आगरा- 150 KM माइलेज देने का झूठा दावा करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी पर उपभोक्ता फोरम नाराज, पढ़ें क्या दिए आदेश
पट्टीदार पहले भी कर चुके हैं कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
मामला यूपी के रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र का है। इलाके के बांदीपुर गांव निवासी रामकली के अनुसार एक हफ्ते पहले पट्टीदारों से खेत में पानी लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। पट्टीदारों ने बेटे रामवत और बहू प्रीति को जान से मारने का प्रयास किया था। किसी तरह उस दिन मामला शांत हो गया था, लेकिन बुधवार को उन लोगों ने बहू प्रीति, बेटे रामवत और नाती दिपांशु को आग लगा दी। पड़ोसियों की मदद से 108 एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया। डॉक्टर के मुताबिक बेटे और बहू 80 फीसदी जल गए हैं, दोनों की हालत बेहद गंभीर है। वहीं, नाती की हालत भी गंभीर बनी हुई है। रामकली ने आरोप लगाते हुए कहा, कि पट्टीदार पहले भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर चुके हैं। वहीं, अभी तक आरोपियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव- भीषण सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल हुए लोग
80 फीसदी तक जल चुके हैं पति-पत्नी
जिला अस्पताल के डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस से प्रीति, रामवत व दीपांशु को लाया गया था। तीनों मिल एरिया थाना क्षेत्र के बांदीपुर के रहने वाले हैं। रामवत और प्रीति 80 फीसदी तक जल चुके हैं, हालांकि बच्चे का हाथ जल गया है। तीनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।