लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में रोजगार के नए साधन तलाशने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को उन्होंने लोकभवन में आयोजित मिशन रोजगार कार्यक्रम में 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इन सभी लेखपालों की भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की गई है। यह वैकेंसी दो साल पहले निकली थीं। आज अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल गया।
सीएम योगी ने लेखपाल भर्ती में चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उन्हें संबोधित भी किया। इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेंगे तो एक गरीब किसान जब सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होता तो वह आप को कितना आशीर्वाद देगा।
सीएम योगी ने आगे कहा कि जब कोई समस्या तभी खड़ी होती है जब हम उसके समाधान में देरी करते हैं। सीएम ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि कोई भी गैर कानूनी काम मत कीजिए। साथ ही उन्होंने लेखपाल भर्ती में आईं परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है अच्छे कामों में बाधा डालना। इस कार्य में भी बाधा डाली गई। लेकिन, अधीनस्थ चयन आयोग सुप्रीम कोर्ट तक गया जिसके कारण आज यह भर्तियां संभव हो पा रही हैं।
यह भी पढ़ें: चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में गोरखपुर को मिली बड़ी उपलब्धि, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को मिली MBBS की मान्यता
निष्पक्ष तरीके से यूपी में हो रही भर्ती
सीएम योगी ने कहा भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछले 7 वर्षों से लगातार निष्पक्ष तरीके से भर्तियां हो रही हैं। इसके चलते प्रदेश के 6 लाख युवाओं को रोजगार मिला है, साथ ही वह प्रदेश की उन्नति में सहयोग कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग में ही अकेले 1.55 लाख युवाओं की भर्ती हुई है। बिना किसी भेदभाव और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भर्तियां जारी हैं।