Lucknow News- निजी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान महंगे होने के बाद से बड़ी संख्या में ग्राहकों में नाराजगी है। अब इन ग्राहकों ने BSNL की तरफ रुख किया है और सिम को पोर्ट करवा रहे हैं। इस अवसर का फायदा उठाते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ने आकर्षक पैकेज लॉन्च किए हैं। जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। बताते चलें, कि बीते 3 दिनों में 1000 से ज्यादा सिम पोर्ट कराए गए हैं। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने सिम बंद करके रखे हुए थे, उन्हें फिर से एक्टिवेट कराने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के कृषि मंत्री का महंगाई पर बयान, कहा- दाल 100 रुपए किलो से ज्यादा नहीं बिक रही, विपक्ष ने साधा निशाना
निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज दाम BSNL के लिए अच्छे संकेत
मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह का कहना है, कि पिछले तीन दिनों में ही 1000 से ज्यादा ग्राहकों ने भारत संचार निगम लिमिटेड में पोर्ट कराया है। यह हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने बताया कि, पहले जब BSNL छोड़कर लोग दूसरी कंपनियों में पोर्ट कर रहे थे, तब BSNL ने 4G लांच किया था, लेकिन निजी ऑपरेटरों की तुलना में हमारे ग्राहकों की संख्या काफी कम रही, पर अब हमारे सस्ते और अच्छे प्लान निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान पर भारी पड़ने लगे हैं। यही वजह है, कि रोजाना हजारों लोग अब फिर से BSNL को अपनाने लगे हैं। अचानक पोर्ट और नए सिम कार्ड लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
199 में 30 दिनों तक रोजाना 2 GB डाटा फ्री
मुख्य महाप्रबंधक के अनुसार सार्वजनिक टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में भारत संचार निगम लिमिटेड के प्लान 45% तक सस्ते हैं। 199 रुपए में 30 दिन का प्लान दिया जा रहा है। जिसमें 2GB प्रतिदिन इंटरनेट मुफ्त मिलेगा। वहीं, जिओ की बात करें तो यही प्लान 349 रुपए में 28 दिन का है। एयरटेल का यही प्लान 379 रुपए में एक माह का है। वोडाफोन का यही प्लान 379 रुपए में 28 दिन के लिए दे रहा है।
499 रुपए में 84 दिनों तक रोजाना मिलेगा 2 GB डाटा फ्री
BSNL का दूसरा प्लान 499 रुपए का है, इसमें भी ग्राहक को 2GB प्रतिदिन के हिसाब से मुफ्त इंटरनेट दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 75 दिन की है। यही, प्लान जिओ में 859 रुपए व वैलिडिटी 84 दिन की है। एयरटेल में 979 रुपए और वैलिडिटी 84 दिन की है। वोडाफोन में 979 रुपए और वैलिडिटी 84 दिन की है।